आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है। लेकिन, बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के लिए ज्यादा पैसे ना होने के कारण अधिकतर लोग जॉब ही करना पसंद करते हैं। अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहें हैं जिसमें कोई भी इनवेस्टमेंट की जरूरत ना पड़े तो आज हम आपको ऐसे 5 बेस्ट बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे, जिसे जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए बस आपको अपने खाली समय की सही प्लानिंग करनी होगी और अपना स्किल दिखाना होगा।
यूट्यूब पर चैनल शुरू करना (Starting a Channel on Youtube)

अगर आपके पास फोन या वीडियो कैमरा है और आपकी वीडियो शूट करने की हॉबी है तो आप यूट्यूब पर चैनल बना कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है, तो अच्छे से वीडियो को एडिट करके अपलोड करें। इससे आपके चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ेंगे और आपके अपलोड किए गए विडिओ को भी लोग काफी पसंद करेंगे। जब आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया जो की 1000 सब्स्क्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पूरा कर लेंगे तो आप अपने यूट्यूब चैनल से कमाई शुरू कर सकते हैं।
रियल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent)

घर खरीदना-बेचना हो या फिर मकान को किराये पर उठाना हो, इसके लिए हमेशा एक ब्रोकर/एजेंट की जरूरत पड़ती है। प्रॉपर्टी मार्केट में गिरावट के बावजूद इस बिजनेस को किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपने आस-पास के मकान मालिक से पहचान करनी होती है। इसके बाद आप रियल एस्टेट एजेंट का काम शुरू कर सकते हैं। आप इंटरनेट पर भी खाली मकान की जानकारी देकर और इसे बेंच कर कर या किराये पर उठाने में मदद करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऑफिस में स्टेशनरी की सप्लाई (Office Stationery Supplies)

हर जगह ऑफिस, स्कूल, हॉस्पिटल और कई तरह के इंस्टीट्यूट होते हैं, जिनमें अक्सर स्टेशनरी से जुड़े सामान की जरूरत पड़ती रहती है। स्टेशनरी सप्लाई का बिजनेस आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। इन जगहों पर स्टेशनरी से जुड़ी सामान सप्लाई करके मोटी कमाई कर सकते हैं।
वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)

हर कोई चाहता है कि उनकी शादी काफी यादगार हो। अधिकतर लोग अपने शादी को खास बनाने के लिए वेडिंग प्लानर की मदद लेते हैं। वेडिंग प्लानर बिजनेस में किसी तरह की कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें आपके पास शादी से जुड़ा काम करने वालों जैसे कि हलवाई, टेंट हाउस, फूल वाला, मिठाई वाले से अच्छा लिंक होना चाहिए।
फोटोग्राफर (Photographer)

अगर आपके पास एक अच्छा कैमरा है तो आप फोटोग्राफी का काम शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। फोटोग्राफर की मांग शदी-विवाह के साथ-साथ बर्थडे और किसी भी खास मौके पर काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप फोटोग्राफी का काम पार्ट टाइम में भी करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।