आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई करना चाहता है। कई लोगों के पास बिज़नेस आइडीया तो होता है लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं होते हैं। अगर आप भी कम लागत में कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें काफी अच्छी कमाई हो तो आज हम आपको ऐसे 4 बिज़नेस आइडीया (Winter Business idea) के बारे में जानकारी देंगे, जिसे आप मात्र 5000 रुपये से शुरू करके सर्दी के मौसम में अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऊनी मोज़े का बिज़नेस: Woolen Socks Business

Winter Business idea: सर्दी में मौसम में ऊनी मोज़े की मांग काफी ज्यादा होती है। ऐसे में ऊनी मोज़े का स्टोर खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। होलसेल में ऊनी मोज़े काफी कम रेट पर मिल जाता है। ऐसे में आप ऊनी मोज़े का बिज़नेस मात्र 5000 रुपये में शुरू करके सर्दी के मौसम में बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बच्चों के ऊनी कपड़ों का बिज़नेस: Children’s Woolen Clothing Business

मोज़े के जैसे ही सर्दी के समय ऊनी कपड़ों की भी मांग काफी ज्यादा होती है। खास कर सर्दी के समय में बच्चों के ऊनी कपड़ों की मांग काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप मात्र 5000 रुपये के लागत से बच्चों के ऊनी कपड़ों का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप होलसेल से बच्चों के ऊनी कपडें खरीद कर और आस-पास के बाजार में एक छोटा सा स्टाल लगाकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें आप स्वेटर, टोपी, मोज़े, इनर और छोटी कम्बल जैसे कई कपड़े बेच सकते हैं।
शहद का बिजनेस: Honey Business

सर्दी के समय शहद की मांग काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप शहद का बिजनेस शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। शहद के बिजनेस को भी आप मात्र ₹5000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। अगर आप अच्छी क्वालिटी का शहद बेंचते हैं तो कुछ ही दिन में आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
घी का बिजनेस: Ghee Business

शहद के जैसे ही सर्दी के मौसम में घी की भी मांग काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप घी का बिजनेस शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। घी के बिजनेस को भी आप मात्र ₹5000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें आप होलसेल से घी लेकर आस-पास के बाजार में बेंच कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।