बेस्ट होलसेल बिजनेस आइडिया || Top Wholesale Business Idea

Top Wholesale Business Idea: अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने की सोच रहें हैं जिसमें काफी अच्छी कमाई हो, तो होलसेल का बिजनेस शुरू करके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। होलसेल बिजनेस में आप उस सामान का चुनाव करें जिसका आपके एरिया में काफी ज्यादा मांग हो, जिससे कि बहुत आसानी से आप अपने ग्राहकों को सामान बेच पाएंगे।

होलसेल के बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन

बाकी बिजनेस के जैसे ही आपको होलसेल बिजनेस को भी शुरू करने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसमें सबसे पहले बिजनेस से संबंधित लेन-देन करने के लिए करंट अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ ही जो दुकान है उसके नाम से पेपर और जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।

अब आगे चलिए जानते हैं ऐसे बेस्ट होलसेल बिजनेस आइडिया (Top Wholesale Business Idea) के बारे में….

FMCG प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस

जब भी होलसेल बिजनेस कि बात आती है तो सबसे पहले FMCG प्रोडक्ट का नाम आता है। आस-पास के मार्केट में FMCG प्रोडक्ट की मांग काफी ज्यादा होती है। आप FMCG प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस कर के काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें कई सारे अलग-अलग ब्रांड और प्रोडक्ट आते हैं। इसमें घर से संबंधित कुकिंग और फूड से संबंधित कई सारी चीजें होती हैं।

हेल्थ और मेकअप प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस

आज के समय में बाकी प्रॉब्लेम्स की तरह ही हेल्थ की प्रॉब्लेम भी हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आप हेल्थ से रिलेटेड होलसेल बिजनेसकरके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें लॉस होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। लेकिन हेल्थ और मेकअप प्रोडक्ट को आपको रखरखाव और देखभाल की बहुत अधिक जरूरत पड़ती है। तो इसमें आपको अच्छे स्टोरेज का प्रबंधन करना होगा।

बच्चों के खिलौने का होलसेल बिजनेस

बच्चों के खिलौनों में काफी अच्छी प्रॉफिट होती है। खिलौनों पर काफी अच्छा मार्जिन मिलता है। अगर कोई खिलौना मार्केट में आपको 100 रुपए में मिल रहा है तो वही खिलौना होलसेल में आपको 50 से 60 रुपए में मिल जाएगा। इस हिसाब से एक खिलौने पर आप रिटेल में 40 से 50 रुपए का प्राफिट कमा सकते हैं।

किचन के सामान का होलसेल बिजनेस

किचन हर घर में होता है किचन से संबंधित सामान का होलसेल बिजनेस करके भी आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। किचन से संबंधित अलग-अलग प्रोडक्ट की अलग-अलग होलसेलिंग कर सकते हैं। जैसे किचन के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान का होलसेल बिजनेस, स्टील के बर्तन का होलसेल बिजनेस, प्लास्टिक के सामान का होलसेल बिजनेस, शीशे से बनी समान का होलसेल बिजनेस इसके अलावा चीनी मिट्टी के बर्तनों की अलग होलसेल का बिजनेस कर सकते हैं।

ज्वेलरी का होलसेल बिजनेस

फ़ैसन से जुड़े प्रोडक्ट की मांग हमेशा बनी रहती है, इसमें ज्वेलरी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में आप ज्वेलरी का होलसेल बिजनेस करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं।

प्लास्टिक के प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस

आज के समय में प्लास्टिक से बनी प्रोडक्ट की मांग भी काफी ज्यादा है। इसमें आप किचन से लेकर बाथरूम तक के प्लास्टिक से बनी समान का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं। प्लास्टिक से बने सामान पर काफी अच्छा प्रॉफ़िट मार्जिन होता है। इसमें लागत भी काफी कम आती और प्रॉफ़िट भी बहुत अधिक होता है।

फर्नीचर का होलसेल बिजनेस

अधिकतर लोग अपने घरो के इंटिरियर पर बहुत ध्यान देतें हैं। ऐसे में आप फर्नीचर का होलसेल बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें आप सोफ़ा, बेड, टेबल, चेयर जैसे कई लकड़ी से बने फर्नीचर का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं। आप फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री से सीधे कान्टैक्ट कर के होलसेल में खरीद कर और रीटेल में बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

लेदर के सामान का होलसेल बिजनेस

मार्केट में लेदर से बने सामान की काफी ज्यादा मांग है। लेदर से बने प्रोडक्ट जैसे – बैग, बूट, चप्पल, जैकिट जैसे चीजों की मांग काफी ज्यादा होती है। लेदर से बनी प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी अच्छी होती है इसलिए लोग लेदर के प्रोडक्ट को काफी पसंद करते हैं। इसलिए आप बेझिझक लेदर का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं।

कपड़े का होलसेल बिजनेस

आज के समय में कपड़े के बिजनेस बहुत ही प्राफिटेबल होलसेल बिजनेस में से एक है। अगर आप कपड़े का होलसेल बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें आपको ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आपकी अपनी फैक्ट्री है तो आप बल्क मे आर्डर लेकर कपड़े तैयार कर सकते हैं। अगर आप कपड़ों का होलसेल बिजनेस करते हैं तो आप रिटेलर से कान्टैक्ट करके छोटी-छोटी दुकानों पर अपने कपड़े को बेच सकते हैं। एक बार अगर आपके अच्छे कांटेक्ट बन जाते हैं तो आस-पास के दुकानदार खुद ही आपके पास आकर ऑर्डर दे जाएंगे।

ये हैं ऐसे बेस्ट होलसेल बिजनेस (Top Wholesale Business Idea) जिसे आप शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment