10 छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडीया, जहां कम से कम निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है और इन प्रोडक्ट की डिमांड भी काफी ज्यादा है।
Potato Chips Making Business – आलू के चिप्स बनाने का बिजनेस
आलू के चिप्स बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले एक छोटा सा जगह तैयार करना होगा, जहां आप मशीन सेटअप करेंगे। Potato Chips Making Business को शुरू करने के लिए आलू के चिप्स बनाने की मशीन खरीदना होगा। इसके बाद रॉ मटेरियल जैसे आलू, तेल, नामक और मसाले की जरूरत पड़ेगी। मार्केटिंग के लिए लोकल शॉप में अपने बनाए हुए आलू के चिप्स को बेंच सकते हैं।
Candle Making Business – मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹20,000 से ₹50,000 तक की जरूरत पड़ेगी। Candle Making Business शुरू करने के लिए मोमबत्ती बनाने की मशीन, मोमबत्ती के धागे, मोम और रंग की जरूरत पड़ेगी। मोमबत्ती तैयार होने के बाद लोकल मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेंच सकते हैं।
Ice Cream Cone Making Business – आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस
आइसक्रीम कोन बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹1,00,000 से ₹2,00,000 तक की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आइसक्रीम कोन बनाने की मशीन और रॉ मटेरियल में आटा, चीनी और फ्लेवर की जरूरत पड़ेगी। Ice Cream Cone को आप आइसक्रीम पार्लर, और बेकरी शॉप पर सप्लाइ कर सकते हैं।
Spice Grinding Business – मसाला पीसने का बिजनेस
मसाला पीसने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹50,000 से ₹1,00,000 की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मसाला पीसने की मशीन और मसाले जैसे – धनिया, जीरा, हल्दी, मिर्च जैसे मसालों की जरूरत पड़ेगी। मसाले को पीसने के बाद छोटे-छोटे पैकेट में पैक करके लोकल मार्केट, सुपरमार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेंच सकते हैं।
Noodle Making Business – नूडल बनाने का बिजनेस
नूडल बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹1,00,000 से ₹2,00,000 की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनस को शुरू करने के लिए नूडल बनाने की मशीन के साथ-साथ रॉ मटेरियल में आटा, मैदा, और नूडल मसाले की जरूरत पड़ेगी। नूडल को आप लोकल स्टोर और रेस्टोरेंट में बेंच सकते हैं।
Chocolate Making Business – चॉकलेट बनाने का बिजनेस
चॉकलेट बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹20,000 से ₹50,000 तक की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनस को शुरू करने के लिए चॉकलेट बनाने की मशीन और रॉ मटेरियल में कोको पाउडर, चीनी और फ्लेवर की जरूरत पड़ेगी। चॉकलेट बनने के बाद इसे आप गिफ्ट शॉप, मिठाई की दुकान और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेंच सकते हैं।
Rice Milling Business – चावल मिलिंग बिजनेस
चावल मिलिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹2,00,000 से ₹5,00,000 तक की जरूरत पड़ेगी। Rice Milling Business को शुरू करने के लिए Rice milling machine की जरूरत पड़ेगी, जिससे आप धान से चावल को पोलिश करके और पैकेट में पैक करके बेंच सकते हैं। चावल को आप लोकल राइस मार्केट, किराना स्टोर और थोक व्यापारी को बेंच सकते हैं।
Popcorn Making Business – पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस
पॉपकॉर्न बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹20,000 से ₹50,000 तक की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनस को शुरू करने के लिए पॉपकॉर्न बनाने की मशीन और रॉ मटेरियल में मक्का, तेल और नामक जी जरूरत पड़ेगी। पॉपकॉर्न तैयार होने के बाद आप इसे पैकेट में पैक करके लोकल मार्केट में बेंच सकते हैं।
Bread Making Business – ब्रेड बनाने का बिजनेस
ब्रेड बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹1,00,000 से ₹2,00,000 की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको ब्रेड बनाने की मशीन खरीदने की जरूरत पड़ेगी और रॉ मटेरियल में आटा, यीस्ट, और मैदा की जरूरत पड़ेगी। ब्रेड बनने के बाद इसे लोकल मार्केट, किराना स्टोर और नाश्ता के दुकान पर बेंच सकते हैं।
Fruit Juice Processing Business – फ्रूट जूस प्रोसेसिंग बिजनेस
फ्रूट जूस प्रोसेसिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनस को शुरू करने के लिए फ्रूट जूस प्रोसेसिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा इस मशीन से आप फ्रेश फ्रूट जूस को निकाल कर जूस कॉर्नर और हेल्थ फूड स्टोर पर बेच कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Related Topics:
1 thought on “Top 10 Small Manufacturing Business Ideas in India | 10 छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडीया”