अगर आप भी एक ऐसे बिजनेस आइडीआ की तलाश कर रहें हैं, जिसमें काफी कम पैसे इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई हो सके। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप घर से ही काम करके बड़ी आसानी से 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस का नाम है LED बल्ब बनाने का बिजनेस आज के समय में LED लाइट घरों में अनिवार्य हो गई है, और शायद आप भी इसका यूज करते होंगे। बीते कुछ सालों से LED बल्ब की डिमांड काफी तेजी से बढ़ा है। सबसे बड़ी बात है की LED बल्ब बनाना बहुत आसान है। अगर आप एक महिला या पुरूष है तो आप LED बल्ब बनाना सिख कर घर से ही इस काम को करके बड़ी आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आगे जानते हैं की एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
LED Bulb Business को आप काफी कम लागत से शुरू कर सकते हैं, लेकीन एलईडी बल्ब बनाने से पहले आपको मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा। आप आस-पास के मार्केट में इसके बारे में पता कर सकते हैं, इसमें आप एलईडी बल्ब की डिमांड, एलईडी बल्ब की प्राइस और कौन-से एलईडी बल्ब की आज-कल ज्यादा डिमांड है इसके बारे में पता कर सकते हैं।
मार्केट रिसर्च करने के बाद आपको एक पूरा LED Bulb असेम्बलिंग यूनिट तैयार करना होगा। एलईडी बल्ब बनाने के लिए आपको इससे जुड़े कुछ सामान खरीदने की जरूरत पड़ेगी, इसमें आप –
- सोल्डरिंग मशीन : क़ीमत : रू 300-500
- डिजिटल मल्टीमीटर : क़ीमत : रू 500-600
- टेस्टर : क़ीमत : रू 500-600
- सीलिंग मशीन : क़ीमत : रू 1350-1400
- एलसीआर मीटर : क़ीमत : रू 2450-2500
- स्माल ड्रिलिंग मशीन : क़ीमत : रू 1800-2000
- लक्स मीटर : क़ीमत : रू 1200-1400
- LED चिप्स : क़ीमत : रू 1250 – 1400
- रेक्टिफिएर मशीन : क़ीमत : रू 9-10/ प्रति यूनिट
- हीट सिंक डिवाइस : क़ीमत : रू 400-410
- मेटलिक कैप होल्डर
- प्लास्टिक बॉडी : क़ीमत : रू 50 प्रति यूनिट
- रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास : क़ीमत : रू 3-4 प्रति यूनिट
- कनेक्टिंग वायर : क़ीमत : रू 480-500
- सोल्डरिंग फ्लक्स : क़ीमत : 80-90रू
आप चाहे तो इन सभी मशीनों को ऑनलाइन वेबसाइट https://dir.indiamart.com से खरीद सकते हैं।
अब आगे जानते हैं की आपकी लागत और मुनाफा कितना होगा?
LED बल्ब बनाने के बिज़नेस को आप मात्र ₹10,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इससे प्रतिमाह ₹30,000 से अधिक की कमाई हो सकती है। जैसे-जैसे आप मार्केटिंग और ज्यादा इनवेस्टमेंट पर ध्यान देंगे आपकी कमाई भी उसी के हिसाब से बढ़ती जाएगी, अगर आप अच्छे से मार्केटिंग पर ध्यान देते हैं तो आप हर एक महिना 1 लाख से भी अधिक की कमाई कर सकते हैं।