Soap manufacturing business: कपड़े धोने के साबुन बनाने का बिजनेस शुरू करें, होगी बंपर कमाई!

अगर आप भी एक ऐसा बिजनेस शुरू करने की सोच रहें हैं, जिसमें काफी अच्छी कमाई हो और निवेश भी कम हो, तो आप कपड़े धोने का साबुन बना सकते हैं। कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस में काफी अच्छी कमाई है। तो चलिए जानते हैं कि आप कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं, कितनी लागत आएगी और कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस से कितनी कमाई होगी।

कपड़े धोने का साबुन कई तरीको से बनाया जाता है। इसके लिए कई तरह की मशीने आती है, लेकिन कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए दो मशीनों की जरूरत पड़ती है, इसमें सोप मेकिंग डाई मशीन और मिक्सर मशीन, मिक्सर मशीन का काम डोलोमाइट पाउडर, सोडा पाउडर, एसिड सॉलूशन को मिलाकर सोप सॉलूशन तैयार करना होता है। सोप मेकिंग डाई मशीन का काम साबुन को सही आकार देने का है।

कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके पास 250 वर्ग फीट का जगह है, तो आप इस काम को शुरू कर सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिक जगह की जरूरत पड़ेगी।

कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 2 लाख रूपए तक का खर्चा आएगा। मशीनों को खरीदने के अलावा और भी कई तह के छोटे-मोटे खर्चे आएंगें। कुल मिलाकर कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए 3 से 4 लाख रुपयों की जरूरत पड़ेगी।

कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस से कितनी कमाई होगी?

कपड़े धोने का साबुन बनाने के बिजनेस से कमाई आपके मेहनत पर निर्भर करता है। कपड़े धोने के साबुन पर 30% से 40% तक प्रॉफ़िट मार्जिन मिलता है। अगर आप इस बिजनेस को 3 लाख रुपये के लागत से शुरू करते हैं तो आप 50 हजार से 60 हजार रुपये प्रति माह तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पास इनवेस्टमेंट के लिए कम पैसे है तो आप मुद्रा लोन, या KVIC के तहत बिजनेस लोन भी लें सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करके पहले दिन से ही कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment