Rice Flakes Business: पोहे की बिजनेस से बंपर कमाई – Poha Making Business

आज के समय में लोग कई तरह के बिजनेस कर के काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। कई लोगों को जो काम छोटे लगते हैं, अब उसी काम से कई लोग लाखों रुपयों की कमाई कर रहें हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप काफी कम लागत से शुरू करके लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। इस बंपर कमाई वाले बिजनेस का नाम है पोहा बनाने का बिजनेस (Rice Flakes Business). इस बिजनेस को कम से कम निवेश से शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

पोहा का यूज लगभग सभी घरों में होता है, पोहा की मांग काफी ज्यादा है और इसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में पोहे के बिजनेस से कई लोग अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। पोहे की बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आप पोहे की बिजनेस कम से कम लागत से शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो होल-सेल से पोहा खरीद कर रीटेल में भी बेंच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

पोहा बनाने के लिए आपको धान की जरूरत होगी। आप किसी भी मंडी से या ऑनलाइन से धान खरीद सकते हैं। सबसे अच्छा तो ये होगा कि आप सीधे किसानों से ही धान खरीदें। धान कई तरह के होते हैं, ऐसे में आप जिस क्वालिटी का पोहा बनाना चाहते हैं, उस क्वालिटी के धान का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप मार्केट रिसर्च कर सकते हैं और जिस तरह के पोहे की मांग बाजार में सबसे ज्यादा है, वैसे पोहे आप तैयार कर सकते हैं। आज के समय में बाजार में धान की कीमत 2000 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू होती है और अलग-अलग क्वालिटी के हिसाब से धान की कीमत बढ़ती जाती है।

पोहा बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस

पोहा के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जरूरी लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी। पोहा खाद्य पदार्थ है, तो इसके लिए FSSAI लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, FSSAI लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। FSSAI लाइसेंस के अलावा उद्योग आधार और GST नंबर की भी जरूरत पड़ेगी। इन लाइसेंस को आप ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। लाइसेंस के अलावा पोहा बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी, मशीन और बाकी काम के लिए लगभग 2000 वर्ग फिट जगह की जरूरत पड़ेगी।

पोहा बनाने के बिजनेस में कितनी लागत की जरूरत पड़ेगी?

पोहा बनाने से लेकर पोहे को पैक करने तक के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत पड़ती है। इन मशीनों को आप ऑनलाइन या आस-पास के बाजार से भी खरीद सकते हैं। इन मशीनों के लिए आपके लगभग 2 लाख रुपये तक की जरूरत पड़ेगी। बाकी चीजों के लिए जैसे – एम्प्लोयी की सैलरी, धान, पैक करने के लिए पैकेट इन सबके लिए लगभग 1 लाख रुपयों की जरूरत पड़ेगी। कुल मिलकर आप पोहा बनाने के बिजनेस को 3 लाख रुपये से शुरू कर सकते हैं।

पोहा के बिजनेस से कितनी कमाई होगी?

आस-पास के बाजार में पोहा 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलता है। आप आस-पास के बजार के साथ-साथ पोहे को ऑनलाइन भी बेंच सकते हैं। अगर आप 3 लाख रुपये के लागत से पोहा बनाने के बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप हर महीने बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप प्रति दिन 1 क्विंटल पोहा बनाकर बेंच देते हैं तो आप 1 महीने में लगभग 1 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। पोहा का बिजनेस बहुत प्रॉफिटेबल बिजनेस है अगर आपके पास मशीन लगाने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप लोन लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं या होल-सेल से पोहा लेकर आस-पास के बाजार में इसे बेंच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment