Business Idea: शुरू करें राखी बनाने का बिजनेस, होगी बम्पर कमाई!!

Rakhi Business: भारत में अलग-अलग धर्मों और रिश्तों पर आधारित कई त्यौहार मनाये जाते है, जिन में से एक है रक्षाबंधन, रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतिक माना जाता है।

इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। रक्षाबंधन पूरे भारत में सभी धर्म के लोग बड़े धामधूम से मनाते है। सावन के महीने से ही बाज़ारों में चारों ओर राखी ही राखी दिखाई देती है। आज-कल बाजार में कई तरह के अलग-अलग राखी मिलती है। अगर आप भी इस धमाकेदार बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको Rakhi Business के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

राखी बनाने के बिजनेस को आप कम से कम लागत में घर से ही शुरू कर सकते हैं और राखी बनाने के लिए किसी भी प्रकार की मशीन की जरुरत नहीं पड़ती है। इस बिज़नेस को आप गांव और शहर में भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप राखी बनाना नहीं जानते तो आप मार्केट में बनी राखियां खरीद कर भी बेच सकते हैं। आगे जानिए Rakhi Business के लिए रॉ मटेरियल, लागत, मुनाफा, मार्केटिंग, राखी बनाने के तरीके के बारे में…

राखी के प्रकार

मार्केट में आजकल अलग-अलग प्रकार की रखियाँ मिलती हैं जैसे –

  • सिम्पल राखी
  • बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी
  • भगवान की मूर्तियों वाली राखी
  • भाभी के लिए राखी
  • कंगन जैसी राखी
  • सोने और चांदी से बनी राखी
  • लाइट वाली राखी
  • म्यूजिक राखी
  • फ्लोरा राखी

राखी के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ा मार्केट रिसर्च करना होगा, जैसे कि बाजार में आज कल कौन से डिज़ाइन की राखी का ट्रेंड चला हुआ है, राखी की कीमत क्या होगी, राखी की पैकिंग कैसे होती है आदि। अगर आप राखी के बिजनेस से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसका बिजनेस आपको रक्षाबंधन त्योहार से 4 से 5 महीने पहले से ही मार्केटिंग और राखी बनाने का काम शुरू कर देना चाहिए।

राखी बनाने के लिए रॉ-मैटेरियल

राखी बनाने के लिए जरुरी रॉ मटेरियल राखी के प्रकार के अनुसार रहता है। रॉ मटेरियल आपको थोक विक्रेता के पास से आसानी से मिल जायेगा।

राखी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए चीज़ों की जरुरत पड़ेगी..

  • अलग-अलग रंगों की रेशम के धागे
  • अलग-अलग रंगों की ऊन
  • राखी को सजाने के लिए सामान्य क्राफ्ट आइटम
  • सूती धागा
  • तरह-तरह के स्टिकर
  • ज़री बॉर्डर्स
  • मोती और सितारे
  • चमकीले धागे
  • छोटी कैंची
  • बड़ी कैंची
  • ग्लू
  • स्पंज
  • राखी को सजाने के लिए कुछ सजावट की चीजें
  • सुई

राखी कैसे बनाए?

राखी को कई तरह की डिज़ाइन से बनाया जाता है। अगर आपको राखी बनानी नहीं आती तो आप यूट्यूब से विडिओ देखकर सिख सकते हैं।

राखी को कहाँ बेचें?

राखी को आप नजदीकी रिटेल शॉप, मॉल, बाजार में या बड़े होलसेलर को भी बेच सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी राखी को बेंच सकते हैं।

अगर आप राखी को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp, और Telegram पर अपना एक अकाउंट बना कर राखी की फोटो शेयर कर सकते हैं। अगर किसी को पसंद आए तो आप उन्हे राखी के बारे में जानकारी देने के बाद इसे ऑनलाइन बेंच सकते हैं। आप चाहे तो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे दूसरे इकॉमर्स वेबसाइट से जुड़ कर राखी को बेंच सकते हैं।

राखी की पैकेजिंग

राखी बनाने के बाद इसकी पॅकिंग की भी जरूरत पड़ेगी। राखी पैकिंग के लिए आपको एक डिज़ाइनर कार्डबोर्ड और पेपर की जरुरत पड़ेगी, जिसमें आप राखी को लपेट कर रख सकते हैं। आप पेपर और डिज़ाइनर कार्डबोर्ड की मदर से पैकेट बनाकर राखी को पैक कर सकते हैं। राखी के पैकिंग में किसी भी प्रकार के मशीन की जरुरत नहीं पड़ती है।

राखी बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आएगी

राखी का बिजनेस सिर्फ 1 या 2 महीने के लिए होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए काफी कम लागत की जरूरत पड़ेगी। अगर आप छोटे स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो आपको जरुरी रॉ मटेरियल, पैकेजिंग और मार्केटिंग सभी के कुल खर्चे को मिलाकर 5 से 10 हजार रूपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आप बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हो तो आपको 50,000 से 1,00,000 रूपये तक जरूरत पड़ेगी।

राखी बिजनेस से कितनी कमाई होगी?

यह एक सीजनल बिज़नेस है तो उस में मुनाफा भी सिमित रहता है। रक्षाबंधन के समय डिज़ाइनर राखियों की बाजार में बहुत मांग रहती है। यह आप पर निर्भर है कि आप किस प्रकार की और डिज़ाइन की राखी बनाते हैं।

बाजार में आपको थोक विक्रेता के पास से अलग-अलग राखियाँ 15 रुपये से 70 रुपये दर्जन मिल जाएँगी। जबकि यही राखी रिटेल भाव में आप 50 से 150 रुपये दर्जन तक बेच सकते हैं। अगर आप 40-50% का प्रॉफिट भी कमाते हैं तो 10,000 रुपये इन्वेस्ट करके आप राखी की सीजन में 25 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा इन्वेस्ट करते हैं तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

उम्मीद है आपको यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment