Business Idea: अगर आप भी कम लागत वाली बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे सुपरहिट बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देंगे, जिसे आप काफी कम लागत में शुरू कर के पहले ही दिन से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आजकल लोग अपने घरों में जानवरों जैसे- गाय, भैंस, बिल्ली और कुत्तों को पालते हैं और उनका अच्छी तरह से देख-भाल भी करते हैं। ऐसे में जानवरों को खाने की ज़रूरतें पूरी करने के लिए मार्केट में कई Pet Food Store भी खूल गए हैं। समय के साथ Pet Foods की मांग भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में आप Pet Food Store Business शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम Pet Food Store Business कैसे शुरू करना है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आप भी जानवरों के लिए फूड स्टोर (Pet Food Store) खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Pet Food क्या है?
जिस तरह से आपके और हमारे लिए बाजार में खाने की चीजें उपलब्ध है उसी तरह से बाजार में पालतू जानवरों के लिए खाने वाले समान भी बिकते हैं।
Pet Food Business शुरू करने के फायदे
आज के समय में पालतू जानवरों को पालने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आस-पास के बाजार में जानवरों के पालन-पोषण से सम्बंधित सारे समान भी आ गए हैं। इनमें Pet Foods की मांग भी काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस बिजनेस को शुरू करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
कौन-से लोग इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस को कोई भी शुरू कर सकता है। अगर आपको जानवरों से लगाव है और उनकी केयर करना जानते है, तो यह बिजनेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Pet Food Business की शुरुआत कैसे करें?
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पेट फूड्स के बारे में थोड़ी जानकारी लेनी होगी। इसमें सबसे पहले यह जानना होगा कि कौन-कौन से जानवरों को किस तरह के फूड्स दिए जाते हैं। इसे पता करने के लिए आप उन लोगों से जानकारी लें सकते हैं जो आपके शहर के आस-पास पहले से ही Pet Food Business कर रहें हैं। पेटस फूड्स बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 15 से 20 हज़ार रुपये की लागत की जरूरत पड़ेगी।
Pet Food Business शुरू करते समय इन बातों के ध्यान रखें
पेट फूड्स के बारे में जानकारी लेने के बाद अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको पेट स्टोर्स खोलने के लिए एक अच्छी जगह की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके घर के आस-पास अच्छी सोसाइटी है तो उसके आस-पास अपना Pet Food Store खोल सकते हैं। जहां आप डॉगस, कैट और अन्य पालतू जानवरों के फूड्स आइटम बेच सकते हैं।
Pet Food Business शुरू करने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
पेट फूड्स बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए और दुकान की लाइसेंस भी बनवा लेनी है। इसके साथ-साथ GST नम्बर और पेट फूड्स प्रोडक्ट्स की क्वालिटी की गारण्टी के लिए ISO सर्टिफिकेशन भी जरूर लें।
Pet Food को आप ऑनलाइन भी बेंच सकते हैं
आज के समय में लोग घर बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपने Pet Food Products को भी ऑनलाइन बेंच सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो अपनी एक वेबसाईट बनाकर और इसका प्रचार करके Pet Food Products को बेंच सकते हैं या ‘Amazon’ और ‘Flipkart’ जैसे वेबसाईट पर भी अपने पेट फूड्स प्रोडक्ट को लिस्ट करके बेंच सकते हैं।
पेट फूड स्टोर में किस तरह के प्रोडक्टस रखें
आज के समय में जानवरों के लिए कई तरह के पेट फूड्स आते हैं लेकिन शुरू में आपको केवल उन्हीं प्रोडक्ट्स को रखना है जो जानवरों के लिए फायदेमंद होता है और जिनकी डिमांड भी ज्यादा हो।
Pet Food Store Business से कितनी कमाई होगी?
अगर आप बताई गई बातों को ध्यान रखते हुए जानवरों के लिए पेट फूड्स स्टोर का बिजनेस शुरू करते हैं तो शुरुवाती के दिनों में आप इससे कम से कम 40 से 50 हज़ार तक हर महीने कमा सकते हैं और अगर आप अपने बिजनेस में लगातार सुधार करते रहते हैं तो और इससे ज़्यादा की कमाई कर सकते हैं।