Franchise Business Idea: अगर आप भी 9 से 5 बजे वाली नौकरी से परेशान हो चुके हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ब्रांड़ों के फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे, जिसमें आप कम पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ा पैसा तो होना ही चाहिए।
फ्रेंचाइजी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जहां बड़े-बड़े कॉम्पनियाँ जैसे – डोमिनोज, अमूल आइसक्रीम, अपोलो, संजीवनी, बर्गर किंग, पिज़्ज़ा हट, लेंसकार्ट, पतंजलि जैसे ब्रांड से आप लाइसेंस ले सकते हैं। लाइसेंस के साथ आपको ब्रांडिंग, प्रोडक्ट, सपोर्ट और ट्रेनिंग दी भी दी जाती है। इसके लिए आपको कुछ पैसों का पेमेंट करना होगा और समय समय पर रॉयल्टी भी देना होगा।
50 लाख रुपये से कम के फ्रेंचाइजी बिजनेस
Secor Of Business | Investment | Company |
---|---|---|
Food & Beverages Restaurants: | ₹30-50 Lakhs | Domino’s, Pizza Hut, Cafe Coffee Day |
Beauty and wellness: | ₹20-50 Lakhs | Javed Habib, Lakme, VLCC |
Education: | ₹20-30 Lakhs | EuroKids, Kidzee, Unacademy |
Retail & Lifestyle: | ₹30-50 Lakhs | Lenskart, Firstcry, Fabindia, Patanjali |
Furniture & Home Decor: | ₹30-40 Lakhs | Sleepwell, Godrej, Interio |
अगर आप फ्रेंचाइजी लना चाहते हैं, तो आपके पास शुरुआती इनवेस्टमेंट कम से कम 50 से 70% होना चाहिए। जितना ज्यादा इनवेस्टमेंट करेंगे, उतना आपके लिए बेनफिशल होगा और उसके हिसाब से रॉयल्टी शेयर करना होगा। फ्रेंचाइजी देने से पहले कंपनी आपसे इनकम के सोर्स का डिमांड करेगी और यह भी देखेंगे कि आप कहां पर फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते हैं। जहां आप फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते हैं वहां इंकम होगी की नहीं। अगर कंपनी को कुछ काम लगता है तो डील कैंसिल भी हो सकती है।
अगर आपके पास फ्रेंचाइजी के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं हैं तो आप बैंक से बिजनेस लोन भी ले सकते हैं। अगर आप अपने फ्रेंचाइजी बिजनेस से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास 6 महीने की बैकअप अमाउन्ट होनी चाहिए। तो उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको काम की लगी है।