नारियल तेल बनाने का बिज़नेस शुरू करें || Coconut Oil Making Business

शायद ही कोई घर ऐसा होगा जिनके यहाँ नारियल तेल का यूज न होता हो, मिनरल्स और प्रोटीन से भरपूर नारियल तेल का यूज हर घर में रोजाना किया जाता है, चाहे वो कुकिंग के लिए हो या फिर बालों में लगाने के लिए नारियल तेल का यूज काफी ज्यादा किया जाता है।

अगर आप एक ऐसे बिज़नेस आइडीया की तलाश कर रहें हैं जिसमें आपको काफी अच्छा प्रॉफ़िट हो और सालों-साल चले तो नारियल तेल का बिज़नेस सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस बिज़नेस को शुरू करके आप पहले ही दिन से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको जानकारी देंगे कि आप नारियल तेल का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितनी लागत कि जरूरत पड़ेगी, और नारियल तेल के बिज़नेस (Coconut oil making business) से कितनी कमाई हो सकती है।

नारियल तेल बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस

नारियल तेल एक खाद्य पदार्थ है तो इसके लिए आपको FSSAI लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी, FSSAI लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। FSSAI लाइसेंस के अलावा आपको उद्योग आधार और GST नंबर लेना होगा।

नारियल तेल का बिज़नेस कैसे शुरू करें (How to start a Coconut Oil Making Business.

देश भर में नारियल तेल काफी ज्यादा मात्र में यूज होता है। लेकिन नारियल तेल का मैन्यफैक्चरिंग कुछ ही राज्यों में किया जाता है। क्योंकि नारियल तेल बनाने के लिए नारियल फल का सबसे ज्यादा यूज होता है और नारियल कुछ ही जगहों पर होता है, जिसके चलते यह बिज़नेस कुछ ही राज्यों तक सीमित है।

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप इस बिज़नेस को शुरू नहीं कर सकते है, आप भी इस बिज़नेस को बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कच्चा माल आसानी से मिल जाए ये आपको रिसर्च करना होगा। कच्चा माल यानी कि नारियल आपको भारत के कुछ राज्यों में जैसे कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल आदि राज्यों में आसानी से मिल जायेगा।

नारियल तेल के बिज़नेस के लिए कितनी इनवेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी?

किसी भी बिज़नेस के शुरु करने के लिए निवेश सबसे जरूरी होता है, अगर आप नारियल तेल के बिज़नेस में जितना ज्यादा निवेश करेंगे उतनी ही अच्छी कमाई होगी। नारियल तेल के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप नारियल तेल बनाने के मशीन को लगाएंगे, इस मशीन लो लगाने के लिए 1500 से 2000 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी, अगर आपके पास इतनी जगह है तो आप अपने जगह पर नारियल तेल बनाने के मशीन को लगा सकते हैं। अगर आपके पास इतनी जगह नहीं है तो आपकी इतनी जगह खरीदनी होगी या रेंट पर लेनी होगी।

नारियल तेल बनाने की मशीन लगभग 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये तक में आ जाती है। इस मशीन को आप Indiamart के वेबसाईट से खरीद सकते हैं। अन्य लागत जैसे – रॉ-मटेरियल, एम्प्लोयी की सैलरी, और बाकी लागत के लिए लगभग 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आप नारियल तेल बनाने के बिज़नेस को लगभग 3 से 5 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं।

नारियल तेल के बिज़नेस से कितनी कमाई होगी?

नारियल तेल हर घर में यूज होता है और नारियल तेल का मार्किट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है, ऐसे में आप इस बिज़नेस से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। नारियल तेल पर आपको काफी अच्छा मार्जिन मिलता है, 1 लीटर नारियल तेल पर करीब 30% से 40% तक मार्जिन कमा सकते हैं। रीटेल बाजार में 1 लीटर नारियल तेल की कीमत लगभग 600 से 700 रुपये हैं। ऐसे में आप प्रति लीटर 100 से 150 रुपये की मार्जिन बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप एक दिन में मात्र 50 लीटर नारियल तेल बेंच देते हैं तो हर रोज आप 5000 रुपये से 6000 रुपये तक बड़ी आसानी से कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment