Brick Manufacturing Business: अगर आप भी एक ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहें हैं जिसका डिमांड पूरे साल बना रहता हो, तो ईट बनाने के बिजनेस (Brick Manufacturing Business) बहुत अच्छा ऑप्शन उसके सामने हैं। इस बिजनेस को काफी कम लागत से शुरू किया जा सकता है। ईट बनाने के बिजनेस से पहले ही महीने से ही अच्छी कमाई होनी शुरू हो जाती है।
आज ईट बनाने के बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे कि ईट का बिजनेस कैसे शुरू करें, इसके लिए कितनी लागत की जरूरत पड़ती है, ईंट बनाने के बिजनेस में आपको कितना मुनाफा होगा जैसे सभी बातों को जननेंगे।
ईंट बनाने का बिजनेस क्या होता है?
अपना घर बनाना सभी लोगों का सपना होता है और इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग अपनी हैसियत के मुताबिक घर बनाने के लिए कच्ची, पक्की और सीमेंट निर्मित ईंट का प्रयोग करते हैं। कई प्रकार के मटेरियल का प्रयोग करके ईटों का निर्माण किया जाता है और बढ़ती जनसंख्या और बढ़ती मकान की जरूरत को पूरा करने के लिए ईटों की मांग भी बढ़ती ही जा रही है।
ईट कितने प्रकार की होती है?
मुख्य तौर पर ईट तीन प्रकार की होती है। एक कच्ची ईंट जो सिर्फ मिट्टी से बनी होती है, और दूसरी पक्की ईट, यह ईट भी मिट्टी की होती है इसे आग में पकाकर मजबूत बनाया जाता है, और तीसरी सीमेंट की ईट, इसका इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा होने लगा है, क्योंकि यह मिट्टी की तुलना में काफी मजबूत होती है और इन ईटों की कीमत लगभग मिट्टी की बनी ईटों के आस-पास ही होती है।
ईंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? How to Start Brick Manufacturing Business
ईंट का बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी चीजों को देखकर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ताकि आपको इस बिजनेस से फायदा हो और आपको बाद में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
- सबसे पहले ईट बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए सही जगह का चुनाव करें
- ईट बनाने के बिजनेस के लिए जरूरी लाइसेंस ले
- अपने बिजनेस को एक ब्रांड का नाम दे, ताकि आपके बिजनेस को आसानी से लोग पहचान कर सके।
- जरूरी मशीनों की खरीदारी करें।
- ईट बनाने के लिए ऐसे मजदूरों को रखें जो अपने काम में पूरी तरह माहिर हो, जिससे कि ईटें अच्छा तैयार हो सके।
- रॉ मैटेरियल की खरीदारी करने के लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं, जो इन सभी मामलों की जानकारी रखता हो।
- ऐसे आप उच्च क्वालिटी की ईंट बनाकर अपने ईट बनाने के बिजनेस में अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ईट बनाने के बिजनेस में लगने वाले रॉ मटेरियल
- उत्तम क्वालिटी की मिट्टी
- सीमेंट
- कंक्रीट
- कोयला
- पानी
ईट बनाने के बिजनेस के लिए मशीनें
पहले के समय में ईटें फ्रेम के मदद से हाथ से बनाकर तैयार की जाती थी। लेकिन आज के समय में बाजार की मांग के अनुसार आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाने लगा है। इन मशीनों से घंटों का काम मिनटों में पूरा हो जाता है।
- मिक्सिंग मशीन
- एक्सटरुडर मशीन
- फ्लाई एक्स ब्रिक्स मशीन
- लोडिंग मशीन
- ब्रिक्स ड्राइंग मशीन
ईंट का बिजनेस शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
अगर आप ईट बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना जरूरी है। बिना लाइसेंस के आप इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं।
ईंट का बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक लाइसेंस निम्नलिखित है-
- लैंड यूज़ लाइसेंस
- निगम लाइसेंस
- एनवायरनमेंट कंसेंट लाइसेंस
- उद्योग लाइसेंस
- कमर्शियल बिजली कनेक्शन
ईट बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी लागत लगती है?
अब आगे जानते हैं कि ईट बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी लागत की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप ईट बनाने के बिजनेस को मध्यम स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए -10 से 15 लाख की जरूरत पड़ेगी। वही बड़े स्तर पर ईट बनाने के बिजनेस को करने के लिए लगभग 20 लाख से ज्यादा की जरूरत पड़ेगी।
इसके लिए कच्चे माल के लिए 2 से 3 लाख। बिजली, पानी कनेक्शन और जगह के लिए 2 से 3 लाख की जरूरत पड़ेगी। वर्किंग कैपिटल के लिए 25 से 30000 रुपये रोजाना की जरूरत पड़ेगी।
ईट बनाने के बिजनेस से कितना मुनाफा होगा?
ईंट बनाने के बिजनेस में मुनाफा इस बात पर निर्भर करता है कि ईट की क्वालिटी क्या है, आप रोजाना कितना प्रोडक्शन कर पाते हैं और मार्केट में डिमैन्ड कितनी है। जितनी अच्छी ईटों की क्वालिटी होगी इसकी डिमांड भी उतनी ही ज्यादा होगी और उसके हिसाब से आपका मुनाफा भी ज्यादा ही होगा। अगर आप एक महीने में 1 लाख ईंट बेचते हैं तो बाकी खर्चों को घटा कर, आप एक लाख रुपए से अधिक हर एक महिना कमाई कर सकते हैं। आगे जैसे-जैसे ईटों की बिक्री बदेगी वैसे-वैसे आपको भी कमाई बढ़ती जाएगी।