Diwali Business Idea: दिवाली तक अच्छी कमाई करा देंगे ये 5 बिजनेस!!

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और कम इनवेस्टमेंट में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको पांच ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में जानकारी देंगे, जिनके जरिए आप फेस्टिवल सीजन में तगड़ी कमाई (Festival Season Business) कर सकते हैं। इन बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि आप इन बिजनेस को पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं। दिवाली हो, दशहरा हो या फिर नवरात्रि, हर फेस्टिवल पर इन चीजों की जरूरत पड़ती है यानी हर साल इस बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सकती है।

भारत त्योहारों वाला देश है, साल के 12 महीनों में कोई न कोई फेस्टिवल आ ही जाता है। लेकिन, आने वाले दो महीनों की बात करें तो नवरात्रि (Navratri), दशहरा (Dussehra), दिवाली (Diwali), छठ पूजा (Chhath Puja) जैसे कई फेस्टिवल आ रहे हैं। इस समय जहां पूजा-हवन सामग्री की मांग बनी रहती है, वहीं इलेक्ट्रिक लाइट्स, डेकोरेशन प्रोडक्ट्स से लेकर मिट्टी के दीये तक डिमांड में बने रहते हैं। यानी इस बिजनेस से आप दो महीने में ही बंपर कमाई कर सकते हैं।

पूजन सामग्री बिजनेस – Worship Material Business

Diwali Business Idea

जैसा कि आने वाले दो महीनों में नवरात्रि (Navratri), दशहरा (Dussehra), दिवाली (Diwali), छठ पूजा (Chhath Puja) जैसे कई फेस्टिवल आ रहे हैं। इन त्योहारों पर पूजा-पाठ की सामग्री की भारी मांग होती है। ऐसे में अगर आप ये बिजनेस शुरू करते हैं, तो फिर कुछ ही दिनों में काफी अच्छी कमाई हो सकती है। त्योहारों पर ही नहीं बल्कि पूजा सामग्री की मांग हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आप पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स, जैसे धूप, अगरबत्ती समेत अन्य चीजों की बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको 10000 रुपये लगाने होंगे और आप इस बिजनेस से रोजाना 2,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स बिजनेस – Electronic Lights Business

Diwali Business Idea

दिवाली के मौके पर हर कोई अपने घर को रंगीन रोशनी से सजाते हैं। इस सजावट में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक लाइट्स के बिजनेस से भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। ऐसे में आप छोटे स्तर पर इन सजावटी लाइट्स का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से होल सेल मार्केट से रेडिमेड लाइट्स खरीदकर इन्हें अपने नजदीकी मार्केट में रिटेल में सेल कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक लाइट्स पर शानदार मार्जिन मिलता है। आप ऑनलाइन फ्लेटफॉर्म्स के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स की सेल कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको 10000 रुपये लगाने होंगे और आप इस बिजनेस से रोजाना 2,000 से 3000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

डेकोरेटिव प्रोडक्स्ट बिजनेस – Decorative Product Business

Diwali Business Idea

दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों को सिर्फ रंगीन लाइट्स से ही जगमग नहीं करते हैं, बल्कि कई तरह के डेकोरेटिव सामनों से भी सजाते हैं। इन डेकोरेटिव प्रोडक्स्ट को आप अपनी क्रिएटिविटी के जरिए खुद से तैयार कर सकते हैं या फिर इन्हें भी आप होल सेल मार्केट से खरीदकर रिटेल में बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। दिवाली के समय इन डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स की मांग काफी ज्यादा रहती है, लेकिन इसके बाद भी लोग शादी, जन्मदिन और बाकी खुशी के मौके पर अपने घर को संजाने के लिए इन प्रोडक्ट्स की मांग करते हैं। ऐसे में आप डेकोरेटिव प्रोडक्स्ट बिजनेस को मात्र 10 से 15 हजार रुपये से शुरू करके रोजाना 2000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।

मिट्टी के दीये का बिजनेस – Earthen Lamp Business

Diwali Business Idea

एक ओर जहां दिवाली के समय में इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट की मांग काफी ज्यादा रहती है, तो वहीं पुरानी मान्यताओं के मुताबिक रोशनी के इस पर्व पर मिट्टी के दीयों का भी खास महत्व होता है। ऐसे में इन दीयो का बिजनेस शुरू कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन दीयों को आप खुद बना सकते हैं या इन्हें कुम्हारों से बनवाकर अलग तरीके से डिजाइन कर सकते हैं। दिवाली के समय डिजाइनर दियों की खूब मांग रहती है और रिटेल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स तक ये दीये काफी अधिक बिकते हैं। आज के समय में इन दियों को बनाने के लिए मार्केट में मशीनें भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप मामूली निवेश में खरीदकर अपना बिजनेस शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

मूर्ति और मोमबत्ती का बिजनेस – Statue and Candle Business

Diwali Business Idea

नवरात्रि, दशहरा या फिर दिवाली के मौके पर लाइट्स, दीये और डेकोरेटिव सामानों के साथ-साथ मूर्तियों और मोमबत्तियों की भी मांग काफी ज्यादा होती है। दिवाली के समय गणेश-लक्ष्मी, कुबेर जी समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियों की मांग रहती है। केवल इस फेस्टिवल के समय ही नहीं बल्कि साल में पड़ने वाले अन्य मौकों पर भी मूतियों की मांग बनी रहती है। आप मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस या फिर अन्य मैटेरियल से बनी मूर्तियों को बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। मूर्तियों के अलावा दिवाली के मौके पर मोमबत्तियों की भी मांग काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में आप डिजाइनर मोमबत्तियों को तैयार कर के अच्छी मार्जिन पर बेंच सकते हैं। मूर्ति और मोमबत्ती का बिजनेस मात्र 10 से 15 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से रोजाना 1500 से 2000 रुपये तक की कमाई हो जाएगी।

Leave a Comment