Student Credit Card: पैसों की कमी की वजह से कई अच्छे पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। ऐसे में ये छात्र पैसों की तंगी की वजह से अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। लेकिन बिहार सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिससे अब पढ़ाई के खर्च के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। इस योजना के तहत स्टूडेंट को आसानी से 4 लाख रुपये तक की राशि मिल जाएगी। इस योजना का लाभ 12वीं पास के छात्र प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार सरकार 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को क्रेडिट कार्ड के जारिए लोन दे रही है। बिहार सरकार के इस योजना के तहत मात्र 4% व्याज दर पर कोई भी छात्र लोन ले सकता है और अपनी पढ़ाई के खर्च में उपयोग कर सकता है। हालांकि स्टूडेंट्स को Student Credit Card योजना के तहत मात्र 1% ब्याज का ही पेमेंट करना होगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- Student Credit Card लेने के लिए सबसे पहले 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। इस वेबसाईट को आप आपने फोन में भी खोल सकते हैं।
- इसके बाद “How To Apply” के सेक्शन में “Bihar Student Credit Card Scheme blank form” के ऑप्शन पर क्लिक कर के ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड (Online Form Download) कर सकते हैं। आप यहाँ क्लिक कर के भी इस फ़ॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब इस फ़ॉर्म का प्रिन्ट निकालेंगे और फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को भरना होगा।
- फ़ॉर्म को पूरी तरीके से भरने के बाद इसे District Registration and Counseling Office पर नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होगा।
- फ़ॉर्म जमा करने के बाद डॉक्यूमेंट की वेरीफिकेशन की जाएगी और सभी डॉक्यूमेंट सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी।
Student Credit Card के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
आधार कार्ड, पैन कार्ड, हायर एजुकेशन प्रमाण पत्र, छात्र, माता पिता और गारंटर की फोटो, शैक्षिणिक प्रमाण पत्र के अलावा बैंक डिटेल आदि जैसे डॉक्यूमेंट देने होंगे। इसके अलावा आपके पास बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। फ़ॉर्म जमा करने के 180 दिन के भीतर वेरीफिकेशन कराना जरूरी है, अगर नहीं कराया जाता है तो ऐप्लकेशन कैन्सल कर दिया जाता है।
Student Credit Card के लिए पात्रता
- बिहार के छात्र ही Student Credit Card योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए।