Best Manufacturing Business: अगर आप भी कम से कम इनवेस्टमेंट मे अच्छी कमाई वाले बिजनेस शुरू करने की सोच रहें हैं, तो आज हम आपको ऐसे 5 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जिन्हे आप 2 लाख रुपये से भी कम के इनवेस्टमेंट से शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पास बिजनेस स्टार्ट करने के लिए इतने पैसे या इससे कम पैसे भी हैं तो बाकी पैसों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) यानी पीएमएमवाई (PPMY) के तहत लोन लेकर भी अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आगे जानिए, (Best Manufacturing Business) 5 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में..
राइस प्रोसेसिंग मिल (Rice Processing Mills)
2 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट से राइस प्रोसेसिंग मिल (Rice Processing Mills) शुरू की जा सकती है। राइस प्रोसेसिंग मिल बिजनेस शुरू करने के लिए लगभग 4 लाख रुपयों की जरूरत पड़ती है। इसमें आपको लगभग 25 से 30% पैसों का इंतजाम खुद करना होगा। बाकी बचे 70 से 75% तक आपको बड़ी आसानी से लोन मिल जाएगा। राइस प्रोसेसिंग मिल के बिजनेस से एक महीने में लगभग 400 क्विंटल चावल की प्रोसेसिंग की जा सकती है। 400 क्विंटल चावल की प्रोसेसिंग की कास्ट लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये आएगी। इसमें आपकी कमाई लगभग 1 लाख रुपये की होगी।
राइस एंड करी पाउडर मैकिंग यूनिट (Rice and curry powder making unit)
आज के समय में राइस एंड करी पाउडर की मांग काफी ज्यादा है ऐसे में आप राइस एंड करी पाउडर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। राइस एंड करी पाउडर मैकिंग यूनिट शुरू करने के लिए लगभग 6.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है। इसमें आपको लगभग 1.5 लाख रुपये अपनी ओर से लगाने होंगे। बाकी 3.5 लाख रुपये टर्म लोन और 1.5 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए लोन के रूप में आसानी से मिल जाएगा। यह लोन मुद्रा लोन स्कीम के तहत किसी भी बैंक से लिया जा सकता है। राइस एंड करी पाउडर मैकिंग बिजनेस से लगभग 1.5 लाख रुपये की कमाई हो सकती है।
आयुर्वेदिक कैप्सूल बनाने की यूनिट (Ayurvedic capsules making unit)
2 लाख रुपये से कम के निवेश से आयुर्वेदिक कैप्सूल बनाने की यूनिट (Ayurvedic capsules making unit) शुरू किया जा सकता है। आज के समय में आयुर्वेदिक कैप्सूल की मांग काफी ज्यादा है। आयुर्वेदिक कैप्सूल बनाने की यूनिट को शुरू करने के लिए लगभग 5 लाख रुपयों की जरूरत पड़ेगी। इसमें आपको लगभग 1.5 लाख रुपये अपनी ओर से लगाने होंगे। बाकी बचे 3.5 लाख रुपये लोन मिल जाएगा। आयुर्वेदिक कैप्सूल बनाने की यूनिट से एक साल में 20 लाख कैप्सूल आसानी से तैयार किया जा सकता हैं। आयुर्वेदिक कैप्सूल बनाने के बिजनेस से आप हर एक महिना लगभग 1.5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।
टमेटो सोस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Tomato Sauce Manufacturing unit)
आज के समय में टमेटो सोस की जरूरत होटल, रेस्टोरेंट, छोटे फास्ट फूड शॉप के साथ-साथ हर घर में होती है। इस बिजनेस से कई लोग लाखों रुपयों की कमाई कर रहें हैं। ऐसे में आप भी टमेटो सोस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग 2 लाख रुपये होना चाहिए। बाकी 1.5 लाख रुपये टर्न लोन और लगभग 5 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन के रूप में मिल जाएगा। अगर आप साल भर में लगभग 30 हजार किलोग्राम टोमेटो सोस तैयार करते हैं, तो इतनी सोस तैयार होने पर सालाना प्रोडक्शन कॉस्ट लगभग 25 लाख रुपये की लागत आएगी। अगर आप 30 हजार किलोग्राम टमेटो सोस मात्र 100 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बेंचते हैं तो एक साल में 30 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। कुल लागत के बाद हर महिना लगभग 1.5 लाख रुपये नेट प्रॉफ़िट के रूप में कमाई हो सकती है।
आयुर्वेदिक चूर्ण बनाने की यूनिट (Ayurvedic powder making unit)
आयुर्वेदिक कैप्सूल के जैसे ही आयुर्वेदिक चूर्ण की भी मांग काफी ज्यादा है। आयुर्वेदिक चूर्ण बनाने की यूनिट आप 5 लाख रुपये की लागत से शुरू कर सकते हैं। इस यूनिट को शुरू करने के लिए आपको अपने तरफ से लगभग 1.5 लाख रुपये लगाने होंगे। इसमें जगह का किराया, मशीन और 1 महीने की वर्किंग कैपिटल की लागत शामिल है। इतनी लागत से आप लगभग एक महीने में 65 हजार कंटेनर्स तैयार कर सकते हैं। 65 हजार कंटेनर्स तैयार करने में लगभग 13.5 लाख रुपये की लागत आएगी। अगर आप 65 हजार कंटेनर्स बेंचते हैं तो ये लगभग 16 लाख रुपये में बिकेगा। इस तरह हर एक महिना लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये की नेट प्रॉफ़िट हो सकती है।
ये हैं ऐसे 5 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस जिन्हे आप 2 लाख रुपये से भी कम के इनवेस्टमेंट से शुरू करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।