Bank of Baroda: अब बैंक ऑफ बरोड़ा से 10 मिनट में मिलेगा पर्सनल लोन, जाने अप्लाइ करने का तरीका

Bank of Baroda Personal Loan: अभी के समय में छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ जाती हैं। ऐसे में जब भी पर्सनल लोन की बात आती है तो बैंकों का ध्यान आता है। लेकिन बैंकों से लोन लेना इतना आसान नही है, बैंकों से लोन लेने के लिए आपको की तरह के डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ते हैं और कई बार बैंकों के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। लेकिन Bank of Baroda से आप काफी आसानी से कम डॉक्यूमेंट पर भी ऑनलाइन अपने फोन या कंप्युटर से हो पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

आज हम आपको Bank of Baroda Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आप इस बैंक से कितने रुपये का पर्सनल लोन ले सकते हैं, लोन पर व्याज दर कितना लगेगा और लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

बैंक ऑफ बरोड़ा से पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • बैंक ऑफ बरोड़ा से पर्सोन लोन लेने के कई फायदे हैं, जैसे यहाँ से कम से कम डॉक्यूमेंट और कम से कम व्याज दर पर 20 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।
  • पर्सनल लोन के लिए आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • लोन के लिए किसी को ग्रांटर बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इस बैंक से पर्सनल लोन के लिए बिना किसी झंझट के ऑनलाइन घर बैठे अप्लाइ कर सकते हैं।
  • लोन के पैसों को आप अपने निजी खर्च जैसे – आपात काल के समय, शादी खर्च, पढ़ाई खर्च, घूमने जाने पर लगने वाले खर्च जैसे कामों में उपयोग कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बरोड़ा से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • पब्लिक लिमिटेड कंपनियों/एमएनसी और शैक्षिक संस्थानों के कर्मचारी जिन्होंने कम से कम 1 साल की निरंतर सेवा की हो।
  • सेल्फ एम्प्लोयी : (डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर, तकनीक और प्रबंधन सलाहकार, कंपनी सचिव, आदि) कम से कम 1 साल के स्थिर बिजनेस के साथ।
  • उम्र : कम से कम 21 वर्ष ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष

पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट

  • पूरी तरह से भरा हुआ लोन एप्लीकेशन के साथ 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अड्रेस प्रूफ में निम्नलिखित में से कोई भी एक शामिल है: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टपेड बिल (गैस बिल और बिजली बिल), अपडेटेड पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, रेंट अग्रीमेंट
  • आइडेंटिटी प्रूफ: पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कर्मचारी पहचान पत्र
  • नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए : पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, बैंक के पिछले -6 महीनों के अकाउंट का विवरण
  • सेल्फ एम्प्लोयी के लिए : बैलेंस शीट और लाभ और हानि का विवरण, पिछले 1 वर्षों की इंकम का विवरण या आयकर रिटर्न
  • बिजनेस प्रूफ: गोमास्ता लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र, सेवा कर पंजीकरण

बैंक ऑफ बरोड़ा पर्सनल लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज

  • व्याज दर : 10.60% से 17.95% तक, व्याज दर आपकी उम्र, क्रेडिट स्कोर, और आय के आधार पर तय किया जाता है।
  • प्रोसेसिंग फीस : 1% से 2% और GST, कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये और इसके साथ जीएसटी लगेगा।
  • लोन अमाउन्ट : 50,000 रुपये से 20 लाख तक का पर्सनल लोन।
  • लोन अवधि : 48 महीनों से 72 महीनों तक

बैंक ऑफ बरोड़ा से पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाइ करें?

इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप बैंक ऑफ बरोड़ा के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं और मांगे गए जानकारी दर्ज करने के बाद लोन के लिए अप्लाइ करें। लोन अप्लाइ करने के कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

बैंक ऑफ बरोड़ा पर्सनल लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए 1800 258 44 55, 1800 102 44 55 पर कॉल करें।

Leave a Comment